शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को लेकर माशिसं नवीन ने की बैठक


3 दिन के अन्दर वेतन देय नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की जिला इकाई की बैठक जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सरोज की अध्यक्षता में हुई जहां शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने पर रणनीति बनाने, एनपीएस के तहत की गयी 10 प्रतिशत की कटौती के साथ राज्यांश ब्याज सहित प्रान खाते में भेजे जाने, चयन बोर्ड से चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र निर्गत कर कार्यभार ग्रहण कराने, सत्यापन के बाद प्रथम वेतन लगवाने में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने, चयन/प्रोन्नति वेतनमान को समयबद्ध वेतनमान स्वतः मंगाकर लगवाने के लिये, सिटीजन चार्टर (कार्यालय) लागू करने सहित दर्जनों समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अपनी नाकामी को छिपाने के लिये एनपीएस के बहाने जनपद में विद्यालयों का वेतन फरवरी माह का रोक रखा है जबकि पिछले ढाई वर्ष से शिक्षक कर्मचारियों के वेतन से की जा रही 10 प्रतिशत कटौती उनके प्रान खाते में डीआईओएस कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है। इतना ही नहीं, चयनित शिक्षकों से नियुक्ति पत्र के नाम पर कई लाख की मांग करके अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने में काफी विलम्ब हो जाता है जिसका खामियाजा पूर्व के शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित रहकर झेल रहे हैं परन्तु अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। इसी क्रम में जिला संरक्षक डा. सुनीलकान्त तिवारी, जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज, तहसील प्रभारी सुदीप सिंह, सुभाष कन्नौजिया, श्याम बहादुर यादव, शिव प्रसाद सरोज, दिनेश कुमार पाल, संतोष सोनकर, नगेन्द्र यादव आदि ने चेतावनी दी कि यदि वेतन 3 दिन के भीतर देय नहीं होता है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की होगी। बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र प्रताप सरोज व संचालन डा. चन्द्रसेन ने किया। इस दौरान प्रेस छायाकार बृजेश विश्वकर्मा भोला की माता के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया। प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन श्री विश्वकर्मा के साथ खड़ा है।

Post a Comment

0 Comments