राष्ट्रीय भ्रष्टाचार एवं अत्याचार निवारण समिति की बैठक सम्पन्न

रामपुर, जौनपुर। नेशनल एंटी करप्शन एन्ड आपरेशन कमिटी आफ इंडिया की बैठक स्थानीय कार्यालय पर हुई। इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष वाराणसी स्टेट कोआर्डिनेटर कमलेश गुप्ता ने नेशनल एण्टी करप्शन टीम का विस्तार करते हुये नवनियुक्त पदाधिकारी नीलम देवी व आकाश जायसवाल को नियुक्ति पत्र सौंप करके पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। वहीं आकाश जायसवाल ने कहा कि वह पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी पंकज जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा शक्ति खड़ी हो रही है। इस संस्था द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में करप्शन के खिलाफ जागरूकता लाने का अहम कार्य किया जा रहा है। इसी माध्यम से भारत सरकार के प्रकल्प भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। श्री जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों/कालेजों में सेमिनार आयोजित करके भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं व विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जाए। इस अवसर पर कमलेश गुप्ता मण्डलाध्यक्ष स्टेट कोआर्डिनेटर वाराणसी, संजय वैश्य, नीलम देवी, दिनेश मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद आजाद, राकेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, नन्द लाल जायसवाल, शेखावत अली, डा. ओम मौर्या मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments