एनपीएस आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों के खाते में धनराशि अन्तरितः रमेश सिंह

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने बताया कि पिछले 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एन.पी.एस. एवं कुछ अन्य समस्याओं को लेकर जो धरना दिया गया था, उसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। जनपद के 42 विद्यालयों का एन.पी.एस. का राज्यांश लगभग 5 करोड़ 88 लाख रुपये एवं राज्यांश पर ब्याज 3 करोड़ 84 लाख, कर्मचारी अंशदान पर ब्याज लगभग 51 लाख रुपये सम्बन्धित कर्मचारियों के खाते में अन्तरित कर दिया गया है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह और जिला मंत्री तेरस यादव ने जनपद के ऐसे विद्यालयों जिनके एनपीएस सम्बन्धी आगणन अभी तक प्राप्त नहीं है, उनसे अपील किया कि वे यथाशीघ्र आगणन उपलब्ध करायें जिससे उनके एनपीएस का भी पैसा अन्तरित कराया जा सके। इसके साथ ही जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक वेतन बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है, वे अविलम्ब जिला विद्यालय निरिक्षक कार्यालय को वेतन बिल उपलब्ध करावें, अन्यथा ग्राण्ट वापस हो जाने पर असुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय का होगा।

Post a Comment

0 Comments