परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालय से भी बेहतरः सांसद



मुफ्तीगंज, जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी तारा के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व शिक्षा चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने कहा कि हमारे परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालयों से बेहतर हैं। हमारे शिक्षक भी निजी विद्यालयों के अपेक्षा अत्यधिक योग्य कुशल व प्रशिक्षित हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रही कक्षा 6 की बच्ची आकांक्षा विश्वकर्मा की तारीफ करते हुए सांसद ने कहा कि ऐसा संचालन एक बच्ची द्वारा आज तक नहीं देखा। इसके लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई कि ऐसे प्रतिभाओं को खोज करके सामने लाकर निखारा और उचित मंच मुहैया कराया। साथ ही सांसद ने बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे रचनात्मक व सकारात्मक परिवर्तन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के कुशल नेतृत्व की तारीफ किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी ने बच्चों के सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए संचालन कर रही कक्षा 6 की बच्ची आकांक्षा को माला पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कितना अच्छा कार्य हो रहा है, उसका एक रोल मॉडल यह उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी तारा है। इसके लिए प्रधानाध्यापक राजेश सिंह सहित पूरी टीम को बधाई। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी केराकत राजेश यादव ने भव्य प्रेरणा ज्ञानोत्सव व शिक्षा चौपाल के लिए विद्यालय परिवार व खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज को बधाई देते हुए कहा कि यह दिखाता है कि हमारे बेसिक शिक्षा परिवार में कितनी क्षमता वह कार्य कुशलता है। खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे टीम के अंदर इतनी कार्यकुशलता व क्षमता है। यह कार्यक्रम दूसरे लोगों के लिए अनुकरणीय है। संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने कहा कि विद्यालय में आकर ऐसा लग रहा है कि हम परिषदीय विद्यालय नहीं, बल्कि किसी मेट्रो सिटी के कान्वेंट विद्यालय में हैं। इस अवसर पर एसआरजी डा. अखिलेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालता यादव, राजेश्वर सिंह, डा. अनुज सिंह, संतोष बघेल, मुन्ना लाल, यादव, सतीश पाठक, डा. सरोज सिंह, संजय राय, रामकृपाल यादव, रामसिंह राव, शचीन्द्र नाथ यादव, दशरथ राम, संतोष यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, अनिल पांडेय, सर्वेश, अवनीश, संजय सिंह सहित तमाम शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यपक राजेश सिंह ने कार्यक्रम में आये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments