महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल आयोजित किया गया

जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती शशि मौर्या द्वारा 17 एवं 18 मार्च 2021 को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल आयोजित किया गया है। 17 मार्च 2021 को निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग लाइन बाजार में 11.00 बजे से महिला जनसुनवाई एवं अपरान्ह् 3.30 बजे प्राथमिक विद्यालय पदमपुर, विकासखंड करंजकला में जागरूकता चौपाल आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला कल्याण, ग्राम पंचायत विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में जो महिलाओं के आच्छादन से संबंधित हो से संबंधित सूचनाओं के साथ माननीय सदस्य महिला आयोग के चौपाल में प्रतिभाग करेंगे एवं ग्रामीण महिलाओं को विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे। 18 मार्च 2021 को ग्रामीण महाविद्यालय रामलखन सिंह, महाविद्यालय बैजापुर रामपुर में 11.30 बजे से मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया जाएगा, जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं एवं कानून की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा उक्त स्थल पर ही जनसुनवाई कार्यक्रम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments