मुस्कुरायेगा इण्डिया काउण्सलर डा. शालिनी ने जनपद को किया गौरवान्वित

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 के कठिन दौर में मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर डा. शालिनी सिंह द्वारा काउंसलिंग का जो कार्य किया गया, उसके आधार पर उत्तर प्रदेश के शीर्ष काउंसलर होने का सम्मान मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव द्वारा दिया गया। उन्होंने कोविड-19 के कठिन दौर में अवसाद से जुड़े लोगों की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, पढ़ाई, पारिवारिक, वैवाहिक समस्या आदि को सुनकर उसे दूर करने का प्रयास किया। इस तरह के फोन जब भी आते थे तो अवसाद ग्रसित की बातों को धैर्य के साथ सुनना, फिर उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाना, और सब कुछ अच्छा होगा इस तरह का विश्वास दिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए तनाव को दूर करने का प्रयास किया। इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त रूप से मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव एक माध्यम बन चुका है। साथ ही आपने कोविड-19 के दौर में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया एवं लगातार मास्क, सेनीटाइजर, हैण्डवाश आदि वितरित करती रही। उक्त सूचना पाते ही डा. राकेश यादव कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बधाई देते हुए कहा कि आप प्रथम महिला काउंसलर हैं जिन्होंने पूविवि को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। जिला नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए निरंतर सेवारत प्रयासों का ही परिणाम है। प्राचार्य डा. वंदना सिंह, उप प्राचार्य डा. प्रमिला पांडेय, डा. मधुलिका सिंह, डा. संतोष पांडेय, डा. राम मोहन अस्थाना, डा. अवधेश मौर्य, डा. विनोद सिंह, डा. राकेश बिंद, डा. श्रीनिवास तिवारी, डा. शाहिदा परवीन, डा. देवेंद्र पांडेय, डा. नीरज श्रीवास्तव, डा. रविंद्र सिंह, डा. संतोष गुप्ता, डा. सत्येंद्र गुप्ता आदि ने बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments