राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने होलिकोत्सव का किया आयोजन


 रिशु अग्रहरि


शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र स्थित उत्सव वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सायं ने होली को उत्सव का किया आयोजन। शाम  6:30 बजे  से प्रारम्भ कार्यक्रम जलपान के बाद श्री दुर्गविजय मिश्रा "मुन्ना" भैया और उनकी टीम के भजनों और फगुआ गीतों के द्वारा कार्यक्रम का सुन्दर व भक्तिभाव का परिवेश बना रहा तत्पश्चात नगर के मेधावी बच्चों और बच्चियों ने अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन किया । अंतोगत्वा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता के रुप में पधारे श्रीमान अशोक जी (क्षेत्र कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख(आरएसएस - पूर्वी उत्तर क्षेत्र) ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें अपनी परम्पराओं को सदैव ध्यान में रखकर अपने त्योहारों को मनाना चाहिये तथा अपनी संस्कृति का ध्यान रखते हुए होली व मिलन का कार्यक्रम करें अपने और अपने परिवार पर पश्चिमी सभ्यता को कदापि हावी न होने दें ।
विशिष्ठ अतिथि  श्रीमान जगदीश जी( विभाग प्रचारक, जौनपुर विभाग), श्री अनिल सिंह कप्तान जी (विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, जौनपुर विभाग), श्री सर्वेश चंद्र शास्त्री जी (जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, जौनपुर) तथा कार्यक्रम अध्यक्षा के रुप में श्रीमती पार्वती देवी जी (पुर्व प्राध्यापिका, बालिका इ का, शाहगंज) आदि बँधुजन उपस्थित रहे ।
अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे ईशान"राम" जी ने पधारे सभी अतिथियों, सम्मानित जनता तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी बंधुओं का आभार ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रचारक पवन जी, माननीय संघचालक द्वय श्री श्रवण जी, श्री दिलीप जी, संयोजक श्री रतन जी, कार्यवाह श्री हनुमान जी, सह कार्यवाह श्री अखिलेश जी, विद्यार्थी कार्यवाह पवन जी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गीता जायसवाल जी,  पुर्व सांसद पुत्र श्री दिनेशकान्त यादव जी, समाजसेविका श्रीमती रीता जी, श्रीमती खुशबू जी, सीमा जी, संगीता जी, उदयन एकेडमी संगीता जी, संस्कार भारती अजेंद्र जी आदि सैकड़ों की संख्या में सम्मानित बन्धुजन उपस्थित रहे । वन्देमातरम तथा सहभोज के पश्चात सभी अपने गन्तव्यों को गए । पुरा परिसर भारत माता की जय से गुन्जायमान रहा ।

Post a Comment

0 Comments