जानिए किस सांसद को मुख़्तार अंसारी से है ख़तरा , जेल से CM को लिखा पत्र

जानिए किस सांसद को मुख़्तार अंसारी से है ख़तरा , जेल से CM को लिखा पत्र
प्रयागराज ।

नैनी सेंट्रल जेल से जुड़ी बड़ी खबर,

मऊ से बसपा सांसद अतुल राय ने माफिया डान मुख्तार अंसारी से बताया जान का खतरा,

मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में ट्रांसफर न करने की लगाई गुहार,
इन दिनों नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं बसपा सांसद अतुल राय,

सांसद अतुल राय ने जेल सुपरिटेंडेंट के माध्यम से सीएम योगी और शासन के उच्च अधिकारियों को भेजा पत्र,

बसपा सांसद अतुल राय ने सीएम योगी से लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी तक को लिखा पत्र,

जज एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज और डीएम व एसएसपी प्रयागराज को लिखा है पत्र,
तीस मार्च को नैनी सेंट्रल जेल से भेजा गया पत्र एक्सक्लूसिव न्यूज 18 के पास मौजूद,

वाराणसी, सोनभद्र से लेकर मऊ तक के कई मामलों का भी पत्र में अतुल राय ने किया जिक्र,

वाराणसी की एक छात्रा से रेप के आरोप में जेल में बंद है बसपा सांसद अतुल राय,

इसके अलावा नैनी सेंट्रल जेल में मुख्तार अंसारी के कई शार्प शूटर भी है बंद,

हांलांकि जेल प्रशासन की ओर से लेटर को लेकर नहीं दी गई कोई जानकारी।

Post a Comment

0 Comments