आशुतोष सिंह का AAO पद के लिए हुआ चयन

जी हाँ खबर जौनपुर के मड़ियाहूं से हैं जहाँ आशुतोष ने एसएससी सिजिएल में बाजी  मारते हुए असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन हो गया हैं । आपको बता दे कि आशुतोष इससे पहले  सीपीओ ,एसआई व एनआईए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके थे , पर किस्मत ने साथ नहीं दिया और इंटरव्यू व मेडिकल में छठ गए । इनकी पढ़ाई लिखाई बचनपन से ही प्रयागराज में हुई थी ।  इनके पिता जी  संजय कुमार सिंह एक प्राइवेट पढ़ाते हैं जो  दिव्यांगों के नाम से प्रयागराज में प्रिसिद्ध है, जिसका नाम  Up institute for the hearing handicapped है । इनके दादा जी जो स्टेशन अधीक्षक से सेवानिवृत्त व इनके चाचा मृत्युंजय सिंह रेलवे में पीडब्ल्यू एसआई पद पर सेवा दे रहें हैं । इनके चयन होने से जहाँ गांव में खुशी है, वहीं बेटे की उपलब्धि पर परिवार गौरवांवित है । फिलहाल आशुतोष लोअर पीसीएस की प्री परीक्षा निकालने के बाद मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments