विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने पीएलवी के साथ की बैठक

जौनपुर। कोविड-19 के दृष्टिगत उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार जनपद न्यायालय में सम्पादित होने वाले न्यायिक कार्यों को जनमानस एवं अधिवक्तागण के मध्य प्रचार-प्रसार/जानकारी प्रदान कराये जाने हेतु शिवानी रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को समय अपरान्ह 1 बजे मध्यस्थता हाल ए0डी0आर0 बिल्डिंग दीवानी न्यायालय परिसर में पीएलवीगण की बैठक की गयी। बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जिला न्यायालयों के संचालन हेतु निर्गत नवीन दिशा निर्देशों से सम्बन्धित पैम्फलेट सभी पीएलवीगण को वितरित किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित सभी पीएलवीगण को बताया गया कि उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला न्यायालय में कुछ न्यायालयों को क्रियाशील कर न्यायिक कार्य सम्पादित किया जा रहा है। इन न्यायिक कार्यो के संचालन से सम्बन्धित विवरण पैम्फलेट में अंकित है, वे सभी जानकारियॉं अधिक से अधिक लोगों के मध्य प्रचारित कराया जाना सुनिश्चित करें। सचिव ने अपील किया कि अधिवक्तागण एवं वादकारी बिना मास्क के न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें, उचित सामाजिक दूरी बनाये रखें, समय-समय पर सेनेटाइजर अथवा साबुन का प्रयोग करें, अनावश्यक भीड़ न लगायें एवं न्यायिक कार्य सम्पादित होने के तुरन्त बाद न्यायालय परिसर छोड़ दें। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयंसेवक शिवशंकर सिंह, सुरेश यादव, सुबाष चन्द्र यादव, सुनील गौतम, अजीत सरोज, सुनील सरोज, चन्द्रावती निगम, मीरा मौर्या, रिंकी गौतम, माला आदि की उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments