राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है भागवत कथाः पं. दिनेश पाण्डेय

पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छातीडीह में पंडित अवधेश मिश्र के आवास पर चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर कथा के रहस्य का प्रतिपादन करते हुए पंडित दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि संसार में रहें, पर संसार मन में न बसायें। मनुष्य अपने विनाश का सारा तामझाम स्वयं एकत्र करता है। कृष्णावतार के यथार्थ को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भागवत कथा आत्म कल्याण के साथ राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। धन का उपयोग विवेक से करें। संस्कार जीवन का मूल आधार है। जो भी कार्य करें ईश्वर को समर्पित कर दें, पापाचार से स्वतः  विरत हो जायेंगे। देवार्चन यज्ञ कार्य पंडित भानु प्रताप पांडेय, शशि प्रताप पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, श्री नाथ पांडेय, अनंत पांडेय, अनिल कुमार पाठक प्रभृति आचार्यों ने कराया। इस अवसर पर श्रीमती क्षमा देवी, सारिका, राहुल मिश्र, अखिलेश, साधना मिश्र, मीना, उमेश मिश्र, देवेश मिश्र, नेहा पांडे, दमयंती देवी, जड़ावती देवी, मालती देवी, पंडित राम सुमेर मिश्र, भूषण मिश्र, राजपत यादव, दशरथ मिश्र, महेश, मदाऊ सिंह, सुरेंद्र, सुधाकर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments