नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाईः प्रभारी निरीक्षक

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। कोरोनावायरस महामारी के द्वितीय चरण में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। उसका लोग अनुपालन सुनिश्चित करें जो इस नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा उसके विरुद्ध कोरोना गाइडलाइन की विभिन्न धाराओं के अनुरूप कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों को दी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को देखते हुए दिन में तो छूट दी गई है लेकिन कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक यदि रात्रि 9 बजे के बाद टहलते हुए पाये गये तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये हैं उसका लोग अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। इन नियमों में किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है और बुजुर्ग ही नहीं युवा पीढ़ी भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। द्वितीय चरण में मृत्यु दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय अपने घरों में रहना ही है।

Post a Comment

0 Comments