घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण के लिये अब बाहर जाने की आवश्यकता नहींः डा. अभय

जौनपुर। कूल्हे और घुटने की समस्या से पीड़ित मरीज जो अब तक स्तरीय इलाज और प्रत्यारोपण के लिये महानगरों का चक्कर लगाते थे, अब उन्हें जनपद में ही नवस्थापित एसआरएस हॉस्पिटल मछलीशहर पड़ाव में सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन और जर्मनी के रिसर्च फेलोशिप डा. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के मरीजों को कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण के लिये अब शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। डा. सिंह ने बताया कि हमारे यहां आर्थोस्कोपिक विधि द्वारा बिना चीरे और टांके के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। अभी हाल में ही दो वर्षों से घुटने की चोट से पीड़ित शाहगंज निवासी अश्विन के घुटने के लिगामेंट (एसीएल) का सफल ऑपरेशन आर्थोस्कोपिक विधि द्वारा बिना टांके और चीरे से हुआ है जो अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्स इंजरी और कई जटिल आर्थो सर्जरी की एकमात्र सुविधा इस हॉस्पिटल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि खराब जीवनशैली और अनियमित दिनचर्या से घुटने और बोन इंजरी सम्बन्धित तमाम समस्याएं बढ़ रही है। व्यायाम और संतुलित खान-पान से इन तमाम समस्याओं से बचा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments