कोरोना कन्ट्रोल रूम में टेली मेडिसिन के लिये अधिकारी व चिकित्सक तैनात

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि एकीकृत कोरोना कन्ट्रोल रूम में टेली मेडिसिन हेतु अधिकारी/चिकित्सक की ड्यूटी लगाई है। नामित अधिकारी/चिकित्सक एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्रतिदिन कोविड-19 की दवाइयों से संबंधित जानकारी/समस्या के निराकरण आदि के संबंध में जन समुदाय को परामर्श देने का कार्य करेंगे साथ ही जन समुदाय इन अधिकारियों व चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में उक्त कार्य के समुचित ढंग से निर्वहन एवं संबंधित सूचना को संकलित तैयार करने हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश मौर्य (9918781406) को नोडल अधिकारी नामित किया है जिनके द्वारा प्रतिदिन अपने सहयोगी प्रभारियों के माध्यम से प्रतिदिन मरीजों से दूरभाष के माध्यम से की गई वार्ता तथा दिए गए परामर्श संबंधित सूचना तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक सहयोगी प्रभारी अधिकारी ध्चिकित्सक के रूप में डा. संजय दुबे, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक/यूनानी (9919497661), डा. इंद्रपाल चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक/यूनानी (9984235997) एवं टेलीमेडिसिन हेतु डा. आर. एस. कुशवाहा (9415621736), सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक सहयोगी प्रभारी अधिकारी/चिकित्सक के रूप में डा. जयशंकर चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक/यूनानी (8534961263), डा. प्रदीप सिंह, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक/यूनानी (9449294509) एवं टेलीमेडिसिन हेतु डा. चंद्रशेखर (6307824516), रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक सहयोगी प्रभारी अधिकारी ध्चिकित्सक के रूप में डा. रविकांत वर्मा चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक/यूनानी (8005090251) डा. श्रीकान्त पाण्डेय 9670259764 एवं टेलीमेडिसिन हेतु डॉ. आरके जायसवाल 9451772800 की ड्îूटी लगायी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सौंपे गये कार्य कोरोना संक्रमण बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से लगाए गए हैं, इसलिए सौंपे गए उत्तरदायित्व से विचलन य आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के संख्यांक-53 में निहित प्रावधानों के अधीन होगा। अतः शासकीय सेवक के तौर पर अपना शत-प्रतिशत योगदान देने हेतू निर्देशित किया हैं।

Post a Comment

0 Comments