जंगी पीजी कालेज में अम्बेडर जयंती को दलित दिवाली दिवस के रूप में मनाया

जंगी पीजी कालेज में अम्बेडर जयंती को दलित दिवाली दिवस के रूप में मनाया
जलालपुर । जंगी पीजी कालेज असबरनपुर में  महाविद्यालय में संविधान निर्माता,भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य योगदान देने व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130 जन्म जयंती  समारोह का आयोजन 14 अप्रैल को आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक /प्रबन्धक तूफानी सरोज  प्राचार्य डॉ. मीता राम पाल ,सहायक प्रवक्ता सहित समस्त स्टाफ सदस्य और महाविद्यालय के सभी अन्य छात्र-छात्राओं ने कोविड नियमो का पालन करते हुए भाग लिया।
महाविद्यालय में इस बार की अम्बेडकर  जयंती सपा संस्थापक अखिलेश यादव के आह्वान पर दलित दिवाली के रूप में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय संस्थापक/प्रबन्धक तूफानी सरोज सहित कॉलेज के व्याख्याताओं व छात्राओं ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।प्रबन्धक ने विद्यार्थियों को ब्रिटिश शासन के दौर में भारतीयों का शोषण और भारतीयों का आजादी के लिए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के योगदान पर विचार प्रस्तुत किये। साथ ही सभी स्टाफ सहित छात्र छात्राओं व क्षेत्रीय लोगो  को कैंडिल देकर दलित दिवाली के रूप में इस बार की जयंती मनाने का सन्देश दिए । इस अवसर पर डॉ. अवधनाथ पाल उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,ओम प्रकाश यादव,दिनेश दुबे,डॉ. सूबेदार वर्मा,डॉ. अंजुलता श्रीवास्तव,प्रेम प्रकाश यादव,विनोद यादव,ज्ञान प्रकाश यादव,दिलीप कुमार,नीलम,सविता सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे ।संचालन दिनेश कुमार  यादव ने किया ।

Post a Comment

0 Comments