वोटर लिस्ट के लिये निर्धारित फीस ब्लॉकों में चस्पा कर दिया जाएः डीएम

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के बैंक मैनेजर से वार्ता कर 02 अप्रैल को पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन की जमानत राशि जमा करने हेतु बैंक खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंक में नये काउंटर बनाये जाए जिन पर सिर्फ चुनाव संबंधी कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खरीदे गए फार्मों से आकलन कर लें कि कितने प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग, पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था कर ली जाए। नो ड्यूज दिलवाने तथा निर्धारित फीस के भुगतान के पश्चात वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट के लिए निर्धारित फीस ब्लॉकों में चस्पा कर दिया जाए। अपने संबंधित विकास खण्डों का निरीक्षण कर नामांकन की तैयारियों की समीक्षा कर लें।

Post a Comment

0 Comments