जेसीआई शाहगंज संस्कार ने लगाया निःशुल्क प्याऊ

शाहगंज, जौनपुर। जल ही जीवन है, जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें क्योंकि पानी की अहमियत भीषण गर्मी में पता चलती है। जब हमारा गला सूख रहा होता है। मौसम की तल्खी देखकर जेसीआई शाहगंज संस्कार ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का आयोजन किया। यह एक पुनीत कार्य है। उक्त बातें इमाम-ए-बड़ी मस्जिद मौलाना सलीम ने बतौर मुख्य अतिथि कही। जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष शाहिद नईम ने बताया कि निःशुल्क प्याऊ शिविर बड़ी मस्जिद रोड स्थित गुप्ता गली मोड़ पर लगाया गया। हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है वहां निःशुल्क प्याऊ की आवश्यकता थी। जिसे जेसीआई शाहगंज संस्कार ने पूरा किया और जो पूरी गर्मी पर निर्बाध गति से चलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष शाहिद नईम ने किया। इस दौरान गुलाम साबिर, एखलाक खान, विशाल जायसवाल, फजले ईलाही, शाहिद अंसारी, मिर्जा जरियाब बेग, नसीम, तारिक, सेराज आतिश, मो. रजा, जीशान नईम, अरशद अली मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फजले ईलाही ने किया। आभार गुलाम साकिर ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments