पंचायत चुनाव से पहले बलरामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

पंचायत चुनाव से पहले बलरामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता से बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली उतरौला की पुलिस ने क्षेत्र में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से असलहा बनाने वाले उपकरण, तमंचा, अद्धी तमंचा, देशी रिवाल्वर व कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीदत्तगंज चौकी क्षेत्र के निरंजनपुर सुआंव नाला के पास आम के बाग में असलहा बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने मय फोर्स के बताए गए स्थान पर छापेमारी की। मौके से आरोपित वसीम निवासी धौरहरा व छोटकाई निवासी पुरैना वाजिद को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से असलहा बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजार, पांच अदद 315 बोर, दो अदद 32 बोर, तीन अर्द्धनिर्मित व पांच अदद बैरल बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 32 बोर, दो अदद कटे हुए 12 बोर के बैरल व दो अर्द्धनिर्मित तमंचा बरामद किया।

पकड़े गये आरोपितों को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध शाखा मोहम्मद यासीन खां, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनारायण, उपनिरीक्षक उमेश सिंह, आरक्षी विमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, विकास मिश्र, अमित कुमार व राजेंद्र प्रसाद शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments