राज कालेज के नये कलेवर में निर्मित वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय (राज कालेज) के नवीन वेबसाइट का लोकार्पण प्राचार्य कैप्टन (डा.) अखिलेश्वर शुक्ला ने किया। यह लोकार्पण गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ। मालूम हो कि महाविद्यालय की पहले वाली वेबसाइट अक्रियाशील हो गई थी। ग्लोबल परिदृश्य में वेबसाइट की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य जी द्वारा महाविद्यालयी तकनीकी प्रकोष्ठ का गठन किया गया। साथ ही उनके निर्देशन में तकनीकी प्रकोष्ठ के कठिन परिश्रम द्वारा वेबसाइट का निर्माण हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात् मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. श्याम सुंदर उपाध्याय ने किया। इसके बाद स्वागत गीत के माध्यम से जिसकी प्रस्तुति बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रगति मिश्रा ने किया, प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व गणमान्य जनों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य कैप्टन (डा.) अखिलेश्वर शुक्ला ने वेबसाइट का लोकार्पण डिजिटल रिबन काटकर किया। वहीं तकनीकी प्रकोष्ठ के संयोजक डा. आशीष शुक्ला ने वेबसाइट का ओवरव्यू प्रस्तुत किया। इसके उपरांत प्राचार्य का अध्यक्षयीय भाषण हुआ। साथ ही महाविद्यालयीय तकनीकी सेल के सदस्य अनिल मौर्य ने महाविद्यालय के संरक्षक व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी डा. ज्ञान प्रकाश वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य, गूगल मीट से जुड़े हुए शिक्षकों, शिक्षिकाओं सहित अन्य जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी प्रकोष्ठ की सह संयोजिका कु. गगनप्रीत कौर ने किया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। तकनीकी प्रकोष्ठ के सदस्य धर्मवीर सिंह व विवेक कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाई। लोकार्पण कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सुधा सिंह, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभागाध्यक्ष अखिलेश गौतम, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. अभय प्रताप सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डा. सुनीता गुप्ता, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. विजय प्रताप तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments