जौनपुर में जल्द शुरू होगी आरटी-पीसीआर से कोरोना की जांच!

जौनपुर। कोरोना से जंग के लिए आरटी-पीसीआर से जांच की सुविधा अब जनपद में ही उपलब्ध होगी। इसके लिए जिला अस्पताल में बीएसएल-2 लैब की तैयारी अंतिम दौर में है। त्वरित जांच रिपोर्ट मिलने से गंभीर मरीजों के उपचार में सुविधा होगी। मालूम हो कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए नमूना बीएचयू वाराणसी के लैब में भेजा जाता है। अधिक लोड के कारण जांच रिपोर्ट आने में कई-कई दिन लग जा रहा है। इतना ही नहीं, विलंब होने व ठीक से नमूना लैब तक न पहुंचने से नमूना खराब भी हो जा रहा है। बता दें कि एंटीजन किट से जांच की विश्वसनीयता आरटी-पीसीआर जैसी नहीं है। जिले में गत कई माह से बीएसएल-2 लैब स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही थी। धीमी रफ्तार के कारण लैब अभी तक तैयार नहीं हो सका। अचानक देश में बढ़े महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकार गंभीर हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य निदेशक भारत सरकार ने अविलंब सारी व्यवस्था पूर्ण कर लैब चालू करके जांच शुरू करने का आदेश दिया है। आनन-फानन में तैयारी पूरी कर टीम को लखनऊ भेजकर पीसीआर किट व टेस्ट किट मंगाया गया। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह से जिले में जांच शुरू हो जाएगी। इस बाबत पूछे जाने पर डा. एसके यादव प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आरटी-पीसीआर से जांच की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जांच के लिए दो माइक्रोबायोलाजिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। शनिवार को दो मशीनें व सभी आवश्यक उपकरण मंगा लिए गए हैं। लैब के नोडल व पैथालॉजिस्ट डा. शायन दास समेत लैब के सात कर्मचारी वर्तमान में कोरोना पाजिटिव हैं जिसके चलते जांच शुरू होने में बाधा आ रही है। इसी सप्ताह से व्यवस्था दुरुस्त कर परीक्षण युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments