इस्लामिक इतिहासकार कैसर रज़ा का निधन , चितरसारी में होंगे सुपुर्द-ए-खाक

इस्लामिक इतिहासकार कैसर रज़ा का निधन , चितरसारी में होंगे सुपुर्द-ए-खाक
जौनपुर । दूरदर्शन कौशाम्बी के वरिष्ठ संवाददाता सलमान रज़ा के पिता हरदिल अज़ीज़ ज़िले के वरिष्ठ समाजसेवी इतिहासकार सैय्यद कैसर रज़ा का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया । निधन के समाचार सुनते ही ज़िले में शोक की लहर दौड़ पड़ी , लोगो ने स्वर्गीय कैसर रज़ा के पुत्रों को शोक संवेदना प्रकट किया ।वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कैसर रज़ा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहाकि स्वर्गीय कैसर रज़ा इस्लामिक मामलों के जानकार और प्रसिद्ध इतिहासकार रहे है । स्वर्गीय कैसर रज़ा के तीन पुत्र और एक पुत्री है बड़े पुत्र सलमान रज़ा कौशाम्बी में दूरदर्शन के सीनियर रिपोर्टर है , दूसरे बेटे इरफान रज़ा जौनपुर में सर्कल एप के प्रमुख रिपोर्टर है तथा इमरान रज़ा रोजगार के लिए खाड़ी देश रहते है । सलमान रज़ा ने बताया कि स्वर्गीय कैसर रज़ा को रविवार को ही शाम 7:30 चितरसारी स्तिथ इमामबारगाह में सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments