अग्रहरि समाज के तत्वाधान में संपन्न हुआ अग्रहरि समाज का होली मिलन समारोह

शाहगंज  जौनपुर : शाहगंज  नगर के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा स्थित निर्माणाधीन अग्रहरि समाज धर्मशाला के प्रांगण में शुक्रवार की शाम अग्रहरि समाज के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान समाज के युवा अध्यक्ष के पद पर अक्षत अग्रहरि ब इनके टीम के नवनिर्वाचन की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि अशोक अग्रहरि पल्लू रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीस प्रसाद अग्रहरि (पल्लू) ने और संचालन श्रीराम अग्रहरि व मनीष अग्रहरि ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक अग्रहरि (पल्लू), कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीस प्रसाद (पल्लू) व  विशिष्ठ अतिथि सीताराम अग्रहरि व लालचंद विश्वकर्मा तथा अध्यक्ष विनोद अग्रहरि आदि द्वारा सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पण कर होली मिलन समारोह की शुरुवात की गई। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ने होली की बधाई देते हुए सभी का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने समाज के युवा अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी अक्षत अग्रहरि और उनकी टीम के नवनिर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हे मंच पर आमंत्रित किया। जहां मुख्य अतिथि अशोक अग्रहरि पल्लू ने अक्षत व उनके टीम के वैभव,हिमांशु, कृष्णा, आशुतोष,निखिल, अमन,राहुल अन्ना, कौटिल्य, आदित्य,रोमिल, अभिनव,विनीत, बृजेश और अंकित का  माल्यार्पण किया, वहीं नीलम अग्रहरि, जयप्रकाश अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि सहित अन्य स्वजातियों ने पूरी टीम का अबीर से तिलक कर उनको बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक अग्रहरि पल्लू ने युवा टीम का उत्साहवर्धन किया और नई युवा टीम को समाज का आधार स्तंभ बताया।वहीं सीताराम अग्रहरि, लालचंद विश्वकर्मा, श्रीराम अग्रहरि, नीलम अग्रहरि आदि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धर्मशाला निर्माण को तत्पर युवा टीम के निर्वाचन से खुशी का इजहार किया। अन्त में उपस्थित सभी स्वजातियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली मिलन समारोह संपन्न किया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज अग्रहरि, गिरधारी अग्रहरि, हीरालाल अग्रहरि, राम कुमार अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, लालजी अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, संजय अग्रहरि, अनिल  अग्रहरी राम बिहारी एडवोकेट फूलचंद अग्रहरि, विनय अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि,  घनश्याम जायसवाल, नीरज अग्रहरि, श्रवण अग्रहरि, घनश्याम  अग्रहरि, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments