जौनपुर के एक होटल में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्या थी वजह

जौनपुर के एक होटल में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्या थी वजह
जौनपुर: शहर के रोडवेज़ तिराहा स्थित होटल में सोमवार को दोपहर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक छानबीन के आधार पर पुलिस आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बता रही है।

राजस्थान के सीकर ज़िले का मूल निवासी अमरदीप शर्मा (36) पुत्र शिव शंकर शर्मा रोज़ी-रोटी के सिलसिले में एबी उपाध्याय कंबाइंड श्रीकृष्ण नगर कालोनी कल्याण ईस्ट (महाराष्ट्र) में रहता था। उसकी शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुर निवासी प्रमोद मिश्र की पुत्री के साथ हुई थी। पिछले सप्ताह ससुराल आया अमरदीप शर्मा गत छह अप्रैल से रोडवेज़ तिराहा स्थित होटल अतिथि के कमरा नंबर-15 में ठहरा था। सुबह निकलने के बाद दोपहर कमरे में गया। शाम को कर्मी साफ-सफाई करने गया तो कमरा बंद मिला। आवाज़ लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने होटल मालिक को सूचना दी। होटल मालिक की सूचना पर लाइन बाज़ार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव सहयोगियों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह से कमरे का दरवाज़ा खोला। कमरे में पंखे में नायलान की रस्सी से फंदे के सहारे अमरदीप का शव लटका था। बेड पर एक स्टूल था जिसे उसने फांसी लगाने में इस्तेमाल किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला। आरंभिक छानबीन में पता चला है कि बीमारी से बच्चे की मौत के बाद से वह तनावग्रस्त चल रहा था। ससुरालीजन से भी उसकी अनबन हो गई थी। घटना की सूचना उसके ससुरालीजन को भी दे दी गई है। पत्नी  व सास बबिता का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

Post a Comment

0 Comments