नवीन सब्जी मण्डी में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन

चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित शीतला चौकियां नवीन सब्जी मंडी में जनपद क्षेत्र के अगल-बगल जिलों से आने वाले किसानों आढ़तियों की भारी भीड़ होने से कोरोना महामारी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सुबह मण्डी में किसानों व खरीददारों की भारी संख्या में भीड़ लगी रहती है। सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। इससे महामारी फैलने का खतरा अब और भी बढ़ सकता है। मण्डी व्यापार समिति के महामंत्री महेंद्र सोनकर प्रत्येक दिन आढ़तियों किसानों को मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने का दिशा निर्देश देते रहते है। वहीं मंडी समिति में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 महामारी का निर्देश देने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें जिससे आने वाले दिनों में इस महामारी से लोग बच सके।

Post a Comment

0 Comments