सीडीओ ने स्वास्थ्य, विकास व पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने कोविड-19 के संक्रमण के तीव्र गति बढ़ने के दृष्टिगत 18 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे कोविड-19 के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित एमओआईसी, संबंधित खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), आपूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारी को बैठक करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही कहा कि बैठक में विकास खंड में कितने व्यक्ति कोविड पाजिटिव हैं, किन-किन ग्रामों में कोविड-19 लोग हैं, क्या उन ग्रामों में सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ है, विकास खंड में कितने कंटेनमेंट जोनध्क्लस्टर कंटेनमेंट जोन बने हैं, क्या कंटेनमेंट जोन/क्लस्टर कंटेनमेंट में बैरिकेडिंग हुई है, क्या कंटेनमेंट जोन/क्लस्टर कंटेंटमेंट में सेनेटाईजेशन का कार्य हुआ है, होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों की पल्स आक्सीमीटर से रीडिंग हुई, होम आइसोलेशन में रह रहे लोग जिनके द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो क्या उनको नोटिस दी गई, नोटिस दिए जाने के बावजूद होम आइसोलेशन का पालन न करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई कि नहीं। विकास खंड में कितने व्यक्तियों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है, विकास खंड में पिछले 10 दिन में कितने प्रवासी आए तथा उनमें से कितनों में कोविड-19 लक्षण थे, प्रत्येक ग्राम में आने वाले प्रवासियों के विवरण अंकन हेतु रजिस्टर बनाया गया है कि नहीं। विकास खंड के अंतर्गत स्कूलों में कोरेन्टीन सेंटर बनाने की कार्रवाई संपूर्ण कर ली गई है कि नहीं। कोरेन्टीन सेंटर में सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है कि नहीं। क्या सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो रही है, क्या प्रत्येक न्याय पंचायत में मोबाइल पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं कि नहीं कि समीक्षा की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा प्रतिदिन उल्लखित एजेंडा बिंदुओं को सूचना/विवरण विकास खंड कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments