निःशुल्क जाँच शिविर में मधुमेह परीक्षण कर किया जागरूक

जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के पदाधिकारियों ने शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित पार्क में लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया। निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर लगाया गया। जहां लगभग 150 लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया और बचाव के उपाय बताये। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने आज के खान पान को इसका प्रमुख कारण बताया। डा. चन्दन गुप्ता ने मधुमेह परीक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने नियमित रूप से सुबह टहलने को स्वस्थ के लिये लाभदायक बताया। इस अवसर पर सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनकर, प्रदीप सिंह, नीरज सिंह, जय किशन साहू, सुनील जायसवाल, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम चेयरमैन विनय बरौतिया ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में जेसीआई क्लासिक ने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. शैलेश सिंह ने पुलिसकर्मियों को मधुमेह से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी और परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अनियमित दिनचर्या और तनाव भरे जीवन के कारण व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित हो जाता है और इससे बचाव के लिये हमें क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों की मधुमेह जांच किया एवं मधुमेह से सम्बंधित जरूरी सावधानियां बतायी। संस्थाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने संस्था की कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। संस्था सचिव रौनक साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रवण, योगेश साहू, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments