शहीद स्तम्भ का ग्रेनाइट मार्बल टूटकर गिरा

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर में स्थित शहीद स्तम्भ पर लगे ग्रेनाइट मार्बल टूटकर गिरने से ग्रामवासी असमंजस में है कि यह ग्रेनाइट मार्बल आखिर टूटा कैसे? क्या यह किसी की कारस्तानी है या स्वाभाविक ही। यह गर्मी से चीटक कर टूट गया। बहरहाल टाइल्स कब और कैसे लगवाया जाय, यह तो आगे ही तय होगा। बता दें कि जनवरी माह में शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार किया गया था और शहीद स्तम्भ का जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा कराया गया था जिसका शिलान्यास गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया था। ग्रेनाइट मार्बल टूटकर गिरने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे निवर्तमान ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि ग्रेनाइट मार्बल टूटने की सूचना ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी को दे दी गयी है। इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को दे दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments