जेसीआई शाहगंज संस्कार ने साइलेंट वर्करों को किया सम्मानित

शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक सरोकार रखने वाले तमाम उपक्रमों में बहुत से ऐसे कर्तव्य परायण लोग हैं जो पर्दे के पीछे रहकर अपने फर्ज को निभाते हैं लेकिन उनके त्याग, परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल उनको नहीं मिल पाता है। इसलिए उनका साधुवाद करने के लिये जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में चिकित्सा क्षेत्र के साइलेंट वर्करों को सम्मानित किया गया। उक्त बातें मुख्य अतिथि सर सैय्यद हास्पिटल के डायरेक्टर डा. अरशद ने कही। संस्थाध्यक्ष शाहिद नईम ने बताया कि हर क्षेत्र में कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में साइलेंट वर्कर्स का अहम योगदान होता है जो पर्दे के पीछे रहकर अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। तभी सभी कार्यों का प्रतिफल सुखद होता है। नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित सर सैय्यद हास्पिटल में जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में साइलेंट वर्करों को सम्मानित किया गया। समारोह में निश्चेतना विशेषज्ञ रामू यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डा. पुष्पजीवी, डा. फारूख अरशद, चिकित्साकर्मी अजहर जमाल एवं अरूण सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष एखलाक खान ने किया। इस मौके पर गुलाम साबिर, विशाल जायसवाल, फजले ईलाही, शाहिद अंसारी, मिर्जा जरियाब बेग, नसीम, तारिक, सेराज आतिश, मो. रजा, जीशान नईम, अरशद अली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फजले ईलाही ने किया। आभार पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments