पंचायत चुनाव का प्रचार थमा, चुपके-चुपके मिलने का क्रम जारी

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार कार्य के अंतिम दिन मंगलवार को पूरे दिन भर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा चिलचिलाती गर्मी की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी रहा जो शाम होते ही थम गया। इस दौरान चार पहिया वाहनों पर लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र भी उतर गये। बावजूद इसके प्रत्याशियों द्वारा चुपके-चुपके मतदाताओं को लुभाने के हरसम्भव कोशिश किये जाते रहे। सर्वाधिक उत्साह ग्राम प्रधान पद को लेकर लोगों में देखा गया। जिसके लिए प्रत्याशी एक-दूसरे पर नजरे गड़ाए हुए हैं उनकी हर हरकतों पर पैनी नजर डालें हुए हैं। अब तक हर आने जाने वाले प्रत्याशियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर विदा कर रहे मतदाताओं में भी चुनावी बुखार चरम पर है। गली कूचों से लेकर खेत खलिहानों तक चुनावी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब तक मौन धारण करने वाला मतदाता अब अपने-अपने प्रत्याशी की जीत तथा दूसरे को मात देने वाली गुणा गणित बताने लग गया है। बहरहाल इसमें फायदा किस प्रत्याशी की किस्मत में है यह तो वक्त स्वयं में साक्षी होगा।

Post a Comment

0 Comments