डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बभनियाव मछलीशहर में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन क्वारेंटाइन में रखे। लोग खुद तो बचें और लोगों को भी संक्रमित होने से बचायें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन न दें, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े। उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि पोलिंग एजेंट साफ-सुथरी छवि के लोग ही बनाये जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपने बूथों पर गड़बड़ी न होने दें। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कंट्रोल रूम, संबंधित उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों को सूचना दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत ही करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के मत को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से कहा कि वे मतदान करने के बाद अपने घर जाएं कही भीड़ न लगाएं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि ईमानदारी एवं निष्पक्षता से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments