हृदय रोगियों के इलाज के बारे में दी गई जानकारी

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के समीप फैजाबाद मार्ग स्थित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कैंपस में नीमा के तत्वावधान में सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोगियों के इलाज में ईसीजी एवं इकोकार्डियोग्राफी के रोल पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डा. सीएन शर्मा रेडियोलॉजिस्ट एवं कार्डियोलॉजिस्ट ने हृदय रोगियों के इलाज के बारे में बताया। ईसीजी एवं इकोकार्डियोग्राफी के रोल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया और 2डी की जांच के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. डीसी तिवारी नीमा अध्यक्ष ने कहा कि नीमा द्वारा ऐसे कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डा. तारीक बी शेख ने किया। आरके हॉस्पिटल के निदेशक डा. जेपी दुबे ने बताया कि अभी तक 2डी एको की सुविधा शाहगंज कस्बे में नहीं थी। लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा शाहगंज में उपलब्ध हो गई है। इस मौके पर डा. शमीम पूर्व अध्यक्ष, डा. सरफुद्दीन आजमी, डा. अतुल यादव, डा. जेपी सेठ, डा. जावेद आलम, डा. कृपाशंकर यादव, डा. अशोक पाण्डेय, डा. ताहिर, डा. बीरबल मौर्य, डा. राजेश यादव, डा. मीशम अली, डा. एसएम खान, डा. उमेश पांडे, डा. शौकत, डा. मतहल, डा. रहमान, डा. जुबेर अंसारी आदि मौजूद रहे। आभार डा. जेपी दुबे ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments