डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

सिकरारा, जौनपुर। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने स्थानीय चौराहे के पास स्थित मैरेज हाल में क्षेत्र के पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों की बैठक में उन्हें आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के साथ मौजूद लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने लोगों से आपसी भाईचारे व शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने की अपील करते हुए कहा कि लड़ाई झगड़े व हिंसा के दम पर कोई चुनाव नहीं जीत सकता। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा। जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी को नियमित मास्क पहनने व शासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायद दी। एसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि जो लोग अनुरोध की भाषा नहीं समझते उन्हें अच्छी तरह से समझना आता है। कोई इस मुगालते में न रहे कि वह फला व्यक्ति से जुड़ा है उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले खुराफाती तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रत्याशी द्वारा शराब बांटने की सूचना मिलती है तो उस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस मौके पर सीओ सदर रणविजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशासन की मदद करने के लिये शपथ दिलाई। इस मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी दूबे, एसआई संतराम यादव, रामशंकर पाण्डेय, राणाप्रताप यादव, जमाल अहमद आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments