कोरोना जांच कराने वालों की पीएचसी पर लगी भारी भीड़

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के देखते हुए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिदिन कोरोना जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच करने वाली किट आरटीपीसीआर की उपलब्धता सुनिश्चित न होने से कोरोना जांच कराने आए लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कर रही टीम द्वारा एन्टीजन किट से जांच की जा रही है जिससे लोग संतुष्ट नहीं है। कोरोना जांच कराने आए अधिकतर मरीज आरटी पीसीआर किट द्वारा ही जांच को कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एन्टीजन किट तो पर्याप्त मात्रा में आई है जबकि आरटी पीसीआर किट कुछ ही मात्रा में उपलब्ध है । जिससे सभी मरीजों की जांच किया जाना सम्भव नहीं है। बहरहाल जो भी मरीज अपनी जांच करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, वह आरटी पीसीआर किट से ही अपनी जांच कराना चाहते हैं। आरटी पीसीआर किट से जांच न हो पाने के कारण मजबूरी में एन्टीजन किट से जांच करा रहे हैं लेकिन वह स्वयं संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरटी पीसीआर किट उचित मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग किया है जिससे लोगों की सही ढंग से कोरोना की जांच हो सके।

Post a Comment

0 Comments