जौनपुर में कोरोना का कहर जारी , जानिए आज कितने मिले केस


जौनपुर में कोरोना का कहर जारी , जानिए आज कितने मिले केस
जौनपुर।  कोरोना को लेकर आज जनपद वासियो के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर आयी है। आज आये रिपोर्ट में 363 लोग कोविड -19 के मरीज मिले है , आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है।  कल 724 लोग पॉजिटिव मिले थे। 

सरकारी आकड़े के अनुसार आज कुल 2235 लोगो की सैम्पल की रिपोर्ट आयी है।  जिसमे 1872 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव है , 363 लोग पॉजिटिव पाए गए है। 


Post a Comment

0 Comments