आक्सीजन खत्म होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस में किया तोड़फोड़

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने प्रयागराज मार्ग पर एक गम्भीर रोगी को सोमवार को तड़के साढ़े 4 बजे प्रयागराज लेकर जा रही एम्बुलेन्स का आक्सीजन खत्म हो जाने से मरीज के परिजन आक्रोशित हो उठे और एम्बुलेन्स चालक की पिटाई करना शुरू कर दिये। एम्बुलेन्स चालक जान बचाकर भागा तो परिजनों ने एम्बुलेन्स में तोड़फोड़ किया। फिर किसी दूसरे साधन से मरीज को लेकर प्रयागराज गये। बताते हैं कि मऊ जनपद से किसी गम्भीर मरीज को लेकर एम्बुलेन्स चालक प्रयागराज के लिए निकला था कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के निकट एम्बुलेन्स का आक्सीजन खत्म हो गया। आक्सीजन खत्म होने पर मरीज को तकलीफ बढ़ गयी। मुंगराबादशाहपुर पहुँचते मरीज के परिजन आक्रोशित हो उठे और एम्बुलेंस चालक से मारपीट करने लगे। नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने मौका पाकर एम्बुलेंस चालक बीच सड़क पर ही एम्बुलेंस खड़ी कर उतरकर भागने लगा तो मरीज के परिजनों ने उसे कुछ दूर दौड़ाया लेकिन एम्बुलेंस चालक मौके से भाग निकला। एम्बुलेस में आक्सीजन खत्म होने और चालक के भागने से आक्रोशित मरीज के परिजन एम्बुलेंस में जमकर तोड़-फोड़ किया और परेशान होकर किसी अन्य निजी साधन से प्रयागराज के लिए रवाना हुये।

Post a Comment

0 Comments