नव दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का पूरे नगर में निकला शोभायात्रा


रिशु अग्रहरि 



शाहगंज जौनपुर : नगर के बुढ़वा बाबा पर नगरवासियों के सहयोग माँ  नव दुर्गा मन्दिर का निर्माण पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल व उनके परिवार के सदस्यों  के सँगरक्ष में किया गया । आज मन्दिर में माँ नव दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का पूरे नगर में कोविड -19 के नियम का पालन करते हुऐ  शोभायात्रा  के बाद प्राण प्रतिष्ठा विधि -विधान व  पूजन अर्चन के साथ किया गया । आप को बता दे इसके पूर्व में नवरात्रि के प्रथम दिन से माँ शतचण्डी का पाठ होता रहा  । इस सम्बंध में मन्दिर के कर्ताधर्ताओं में नगर पालिका  पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि पूरे पूजन में कोविड -19 के निमय का पालन किया जा रहा हैं । बड़े ही शौभाग्य की बात हैं हम सब इस माँ नव दुर्गा मन्दिर बनवा पाये यह नगर का मनोरम व श्रद्धा भक्ति का केन्द्र बनेगा इसके साथ ही इसे आकर्ष पर्यटन स्थल का रूप देने का कार्य चल रहा हैं जो जन मानस के सहयोग जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया  जयेगा  इस कोरोना काल मे माता रानी सभी पर दया बनाये रखे  सभी के जीवन की रक्षा करें  यही माता रानी से हमारी विनती हैं ।   इस माँ नवदुर्गा मन्दिर में म नव दुर्गा के साथ ही अन्य देवी देवताओं के  प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम अहरौला से आये प्रखण्ड विद्वान आचार्यों द्वारा व पुजारी राजेश चौबे के सहयोग से  किया गया । इस अवसर पर इस पूजन कार्यक्रम में  अन्य कर्ता - धर्ता में  मुख्य  भूमिका में नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं .17 माधुरी देवी , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  प्रदीप जायसवाल , प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी अनुराग जायसवाल सहपत्नी आँचल जायसवाल  
 सहित नगर की मातृशक्ति व भक्तजन कोविड -19 के मनक के अनुरूप सम्मिलित रहें ।

Post a Comment

0 Comments