स्थितियां सही होने का इंतजार करके ही मतगणना कराया जाएः सुधाकर सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से मांग की है कि पंचायत चुनाव की मतगणना को तत्काल रोका जाए। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि 550 से अधिक शिक्षक, कर्मचारी पंचायत चुनाव में संक्रमित होकर असमय मौत का शिकार हो चुके हैं। हजारों की संख्या में संक्रमित होकर जीवन के लिये मौत से जूझ रहे हैं। जब खुद न्यायालय इन मौतों का जिम्मेदार राज्य निर्वाचन आयोग को मानकर दंड देने की बात कर रहा है तो हजारों शिक्षकों के संक्रमण को टाला जाना चाहिये। स्थितियां सही होने का इंतजार करके ही मतगणना कराया जाना चाहिये। जनपदीय पदाधिकारियों ने वर्चुअल बैठक करके विचार विमर्श किया एवं यह स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण से गणना तक किसी भी स्तर पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की स्थिति नहीं है। कर्मचारियों से अमानवीय तरीके से व्यवहार किया जा रहा है। जो कर्मचारी दुखद मौत के शिकार हुए उनके दुख की चिंता किसी को नहीं। ऐसी संवेदना की उम्मीद एक लोकतांत्रिक सरकार से नहीं की जा सकती। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष जयकिशुन यादव, डा. प्रविंद सिंह, रामप्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, संतोष रघुवंशी, संजय सिंह, केश नाथ तिवारी, राजेश यादव, प्रशांत पांडे, रणंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments