सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की जांच के लिए कतार में लगे लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना कहीं सभी के लिए घातक न हो जाए। ऐसे समय में जब पूरी दुनिया मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है। वहीं खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही कोविड-19 के नियमों की जमकर अनदेखी करना कहां तक सही है? ऐसे में तो करोना निगेटिव लोग भी पॉजिटिव हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, हास्पिटल प्रशासन या खुद लोग? सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में प्रत्याशियों की लम्बी कतार अपने आपमें एक सोचनीय विषय है। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा मतगणना में प्रतिनिधियों के 72 घण्टे  के अंतराल का निगेटिव रिपोर्ट मांगा गया है। जब प्रतिनिधि जांच को जाएंगे तब भीड़ की क्या स्थिति रहेगी, यह तो सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments