नेवढ़िया पुलिस ने एक लूटेरे को किया गिरफ्तार, माल व असलहा बरामद

जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक खोखा, एक जिंदा कारतूस व लूट का सामान बरामद हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्याक्ष अमरेन्द्र पाण्डेय को सूचना मिली कि एक माह पहले सरायडीह जोगीपुर पुल के पास लूट की घटित घटना से सम्बन्धित 3 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुराजीवन की तरफ से होकर जमालापुर की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुये एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये रहे तीनों को रूकने का इशारा किया तो पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने फील्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुये एक अभियुक्त को पकड़ लिया जबकि दो अन्य फरार हो गये। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार प्रशान्त पटेल निवासी पूरा जीवन थाना नेवढ़िया के पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर धारा 394, 506, 411 भादंवि से सम्बन्धित माल भी बरामद किया गया। इसके बाद धारा 307 भादंवि तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरेन्द्र पाण्डेय थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरक्षक विनोद राय, मुख्य आरक्षी सर्वेश सिंह, पारसनाथ यादव, राजेश राय, सुरेश सिंह, अखिलेश सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments