शासनादेश पर विभिन्न कार्यों के लिये लगायी गयी है ड्यूटीः सीडीओ

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम मेे नोवल कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से ही लगाई जा चुकी है। मरीजों के समुचित उपचार प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाने हेतु विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत कर व्यवस्था के संबंध में फीड बैक प्राप्त किये जाने के लिए प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक खण्ड शिक्षाधिकारी, सिकरारा राजीव यादव (8765959008), अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक खण्ड शिक्षाधिकारी, मुफ्तीगंज संजय यादव (8765959002) रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक खण्ड शिक्षाधिकारी, शाहगंज राजीव यादव (8765959006) की ड्यूटी लगायी है। उक्त अधिकारी अपने अधीनस्थ 2-2 शिक्षकों को जिनकी ड्îूटी मतगणना में नहीं लगी है, को अपने साथ संबद्ध कर उक्त ड्îूटी में निम्नानुसार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। इन अधिकारियों के द्वारा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों अथवा उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मरीज को कोई परेशानी तो नहीं है। चिकित्सकों द्वारा उनका समुचित इलाज किया जा रहा है या नहीं। आवश्यकता पड़ने पर आक्सीजन उपलब्ध हो रहा है अथवा नहीं। मरीज को आवश्यक दवा उपलब्ध हो रहा है या नहीं। इसके अतिरिक्त मरीज की अन्य कोई समस्या हो तो उसकी भी जानकारी प्राप्त किया जाय। उक्त अधिकारी फीड बैक प्राप्त कर अस्पतालवार/मरीजवार विवरण तैयार कर कन्ट्रोल रूम कें सह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार को अवलोकित करना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 संक्रमण में महिला मरीजों एवं उनके परिवार के महिला सदस्यों से फीड बैक प्राप्त करने हेतु नायब तहसीलदार मछलीशहर नीना गौढ (9454417128) को सहप्रभारी नामित किया जाता है। उक्त दोनों सह प्रभारी कन्ट्रोल रूम (महिला/पुरूष) प्राप्त समस्याओं का निराकरण तत्काल संबंधित प्रभारियों से कराना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्य आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के संख्यांक-53 मे निहित प्रावधानों के अधीन होगा जिसमें विचलन के लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments