मिस मुंगराबादशाहपुर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में पहली बार नगर के स्टेशन रोड स्थित युवा डांस एकेडमी के बैनर तले मिस मुंगराबादशाहपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक युवा डांस एकेडमी के डायरेक्टर पवन कुमार रहे। कार्यक्रम में बतौर जज कनिका नेगी और निष्ठा रही। जिनका अभिवादन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को संस्था के डायरेक्टर पवन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र व नगर की प्रतिभावान बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सिटी पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता पिन्टू ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर में पहली बार इस तरह के आयोजन के माध्यम से बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को निखार कर एक बेहतर मंच मिला है। जजों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालिकाओं से जनरल नॉलेज के अनेकों सवाल करने के साथ ही नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित कराई। मिस मुंगराबादशाहपुर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अवार्ड्स और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्त, रंजीत भोज्यवाल, समाजसेवी नागेन्द्र प्रसाद मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments