कोरोना का कहर जारी , DM मनीष कुमार वर्मा ने जारी किया ये आदेश

कोरोना का कहर जारी , DM मनीष कुमार वर्मा ने जारी किया ये आदेश
जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया है कि जनपद में प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क अनिवार्य प्रयोग करें ।कोविड-19 प्रोटोकाल का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी नगर पालिका परिषदों/ नगर पंचायतों ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर के माध्यम से जनसामान्य को कोविड-19 के प्रसार के संबंध में अवगत कराते हुए पूरी सावधानी बरतने और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने हेतु आवश्यक प्रभावित तैयारी करके कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जनपद के समस्त नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत में पूर्व में गठित निगरानी समितियों को तत्काल उन्हें सक्रिय करते हुए क्रियाशील किए जाने तथा सभी प्रमुख स्थानों पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं। संचारी रोग का विस्तार ना हो इसलिए समस्त संबंधित अधिकारियों द्वारा साफ -सफाई कराते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments