IG भगत ने अधिकारियों के कसे पेंच , पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की दिया टिप्स


IG भगत ने अधिकारियों के कसे पेंच , पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की दिया टिप्स

जौनपुर । नवागत पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज एसके भगत गुरुवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करने जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि कोई भी चुनाव केवल पुलिस फोर्स से नहीं कराया जा सकता, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अच्छे होमवर्क व जन विश्वास की आवश्यकता होती है। मंडल में जौनपुर में प्रथम चरण में अकेले चुनाव होना है, ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर डीजीपी हेडक्वार्टर से फोर्स की डिमांड की जाएगी।

कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी में फोर्स, रूट चार्ज, सेक्टर, जोन में पुलिस की क्या भूमिका है उसको तय कर लिया गया है। चुनाव में 107/16 में पाबंद किया जा रहा है। उनकी तरफ से गहन समीक्षा करके कमियों को दूर करने की तैयारी की जा रही है। वह जिले में एसपी पद पर रहते हुए 2011 में पंचायत चुनाव भी करा चुके हैं, ऐसे में वह स्वयं यहां आकर भ्रमण भी करेंगे। कहा कि चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में सीओ, इंस्पेक्टर भ्रमण करके शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। जनता को किसी प्रकार की विशेष सूचना देनी हो तो अधिकारियों के सीयूजी नंबर व कंट्रोल रूम के नंबर पर दे सकते हैं। प्रयास यह रहेगा कि चुनाव में किसी प्रकार की घटना न हो। गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार, एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments