देवरिया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,SSI समेत दो घायल-एक बदमाश गिरफ्तार

देवरिया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,SSI समेत दो घायल-एक बदमाश गिरफ्तार

देवरिया। देवरिया के सदर कोतवाली के पिपरपाती के समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे दबिश में जा रही पुलिस टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया, जिसमें कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विपिन मलिक के हाथ में गोली लग गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने भी एक बदमाश को पकड़ लिया, बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे

घायल बदमाश व एसएसआई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र भी अस्पताल पहुँच घटना की जानकारी लिए।

ऐसे हुई मुठभेड़

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पुलिस टीम के साथ दबिश में जा रहे थे। पिपरपाती के समीप एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए नजर आए, पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे वरिष्ठ उप निरीक्षक के हाथ में गोली लग गई।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली, एक फरार

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश इबरान कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा का निवासी है। यह कोतवाली के दो मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगस्त माह में पुलिस की बाइक छीन फेंक दी थी नहर में

देवरिया: मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शातिर है। अगस्त 2020 में सदर कोतवाली के पिपरपाती के समीप ही कोतवाली के अपाची दस्ता की बाइक छीन कर नहर में फेंक दिया था। इस मामले में यह वांछित चल रहा था। तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी।

Post a Comment

0 Comments