आम आदमी पार्टी ने 3 जिला पंचायत की सीट पर किया कब्जा , जीत से गदगद हुआ नेतृत्व

आम आदमी पार्टी ने 3 जिला पंचायत की सीट पर किया कब्जा , जीत से गदगद हुआ नेतृत्व
जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी जौनपुर के समर्थन से  कुल तीन जिला पंचायत सदस्य विजयी हुए। जबकि दर्जनों सीट पर दूसरे और तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे। वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी सर्वेश राजभर कुल 6655 मत प्राप्त कर विजयी हुए। वार्ड नंबर 21 से अवधेश सरोज 7338 मत प्राप्त कर विजयी रहे। तथा वार्ड नंबर 70 से अमरेश रतन सिंह रंगीले कुल 11459 मत प्राप्त कर विजयी हुए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने के साथ-साथ जनपद जौनपुर के सम्मानित मतदाताओं जिन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों विचारों पर विश्वास व्यक्त किया उन सबके प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ अनुराग मिश्र ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के 83 जिला पंचायत सदस्य, 300 से अधिक प्रधान और 232 बीडीसी सदस्य जीते हैं। और प्रदेश के लगभग 40 लाख मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी जिला पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों व दूसरे ,तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन में तरजीह देगी और उन्हें अपना चेहरा बनायेगी तथा चुनाव लड़ाएगी। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में थी और जिस प्रकार से मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उत्तर प्रदेश का मतदाता  अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लाना चाहता है तथा जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर बेहतर विकल्प चाहता है। आम आदमी पार्टी अपने पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशियों तथा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील करती है कि इस कोरोना संकटकाल में कोविड-19  प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए जितना संभव हो सके आम जनमानस की सेवा करें, क्योंकि यह समय राजनीति से ज्यादा इंसानियत का है।

Post a Comment

0 Comments