वाराणसी में 353 ग्राम प्रधानों ने ग्रहण की पद और गोपनीयता की शपथ, 27 मई को होगी पहली बैठक

वाराणसी में 353 ग्राम प्रधानों ने ग्रहण की पद और गोपनीयता की शपथ, 27 मई को होगी पहली बैठक 

हसन आरिफ़ जाफ़री

वाराणसी। 2 मई को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद 25 मई को वाराणसी जनपद में वर्चुअल तरीके से 353 ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को होना था पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे एक दिन में संपन्न कराया गया। इसी के साथ गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक पंचायत या सामुदायिक भवन में 27 मई को आहुत की गयी है, जिसका एजेंडा भी बताया गया है


मंगलवार को ज़िले के सभी आठों विकास खण्डों पर ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इसमें आराजीलाइन ब्लाक पर 46, बड़ागांव पर 46, चिरईगांव पर 31, चोलापुर पर 49, हरहुआ पर 50, काशी विद्यापीठ ब्लाक पर 39, पिंडरा ब्लाक पर 52 और सेवापुरी ब्लाक पर 40 ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल तरीके से कुल 353 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। 

शासन के आदेश के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थान यथा संभव पंचायत भवन/सामुदायिक भवन पर संपन्न होगी। प्रथम बैठक का एजेंडा भी शासन ने तय किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों व कारगर तरीके से इसके समाधान के विषय पर चर्चा की जायेगी। चर्चा से आए बिंदु व सुझाव को संकलित कर शासन को प्रेषित किया जाएगा। 

प्रत्येक समिति में पंचायत के 6  निर्वाचित सदस्य होंगे, जिनमे से प्रत्येक समिति में काम से काम एक महिला, एक अनुसूचित जाति व जनजाति तथा एक पिछड़े वर्ग का सदस्य होगा। ग्राम पंचायत की बैठक में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments