आर्ट आफ लिविंग व आईएएचवी परिवार ने जिला प्रशासन को सौंपा 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर

जौनपुर। आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द आर्ट आफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फार ह्यूमन वैल्यू (आईएएचवी) ने कोविड-19 मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को उपलब्ध कराया। साथ ही कहा गया कि श्री श्री रविशंकर जी ने इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों को मिलकर मजबूती से लड़ने का संदेश दिया है। दोनों संस्थान साथ मिलकर अब तक पूरे भारत में 3000 से अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण किए हैं। साथ ही 2 मिलियन एन 95 मास्क, 6 कोविड-19 रिलीव सेंटर जिसमें 27000 आक्सीजन बेड का निर्माण किया गया है। संस्था द्वारा अब तक को कोविड-19 से पीड़ित 84000 लोगों को दवा, बेड एवं आक्सीजन के माध्यम से सीधी मदद की है। साथ ही 3 राज्यों को 20 करोड़ रुपए की रसद सामग्री भी उपलब्ध कराई गयी है। मालूम हो कि आईएएचवी संस्था के चेयरमैन पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार ने भारतीय सेना में कार्य कर चुके अधिकारियों और सैनिकों को समाज के कार्य में लगने का आग्रह किया है। उनका यह भी कहना है कि देश की सेवा आध्यात्मिक रूप से लोगों के दुखों को दूर कर की जा सकती है। इस आशय की जानकारी देते हुये एओएल संस्था के वालंटियर मनीष चौरसिया ने कहा कि भविष्य में भी हरसंभव मदद के लिए संगठन के लोग तैयार रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को उपरोक्त सामग्री उपलब्ध कराने के दौरान मनीष चौरसिया के साथ संगठन के सदस्य अखिलेश चतुर्वेदी, सौरभ सिंह, जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments