लगातार 6वीं बार चुनाव जीत करके हीरा लाल यादव ने बनाया रिकार्ड

जफराबाद, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत गांवसभा रायपुर में कई वर्षों से एक ही परिवार ने लगातार 6वीं बार ग्रामसभा का चुनाव जीतकर जहां एक मिसाल कायम किया, वहीं जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि उक्त गांव में यादव, निषाद, मौर्य, गौड़, हरिजन, विश्वकर्मा, चैहान, पाल आदि जाति के लोग रहते हैं जहां की संख्या लगभग दो हजार है। गांवसभा में 1995 से एक ही परिवार द्वारा लगातार 6वीं बार प्रधान पद का चुनाव जीता गया है। बताते चलें कि 1995 पहली बार हीरा लाल यादव को जनता ने बागडोर सौंपी थी। इसके बाद 2000 में महिला सीट हुई तो हीरा लाल की पत्नी रेखा देवी को जनता ने आशीर्वाद दिया। 2006 में पुनः हीरा लाल यादव प्रधान चुने गये। बताया जाता है कि 1995 से लेकर 2021 तक 6वीं बार हीरा लाल यादव गांवसभा की बखूबी से काम के साथ जनता के विश्वास व भरोसा को कायम रखे। यही कारण है कि रायपुर की जनता एक राय होकर इसी परिवार को गांवसभा का सिंहासन सौंपती चलती आ रही है। वहीं पूरी ईमानदारी व लगन के साथ हीरा लाल जनता के साथ अपना भरोसा विश्वास कायम रखे हुये हैं। इस दौरान पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि हीरा लाल पूरे गांवसभा के पहले लाल हैं एवं बाद में हीरा लाल। ऐसे लाल को हम लोग अपने से कैसे दूर करें? ग्राम विकास अधिकारी पद पर अवकाशप्राप्त हुये प्रधान के बड़े भाई पन्ना लाल यादव जो बड़े बाबू के नाम से चर्चित हैं, का गांव के प्रति हमेशा प्रेम रहता है। लोगों का कहना है कि उनके प्रेम, लगन, विकास कार्य को देखते हुये हम ग्रामवासी हमेशा एक राय होकर हीरा लाल को प्रधान चुनते हैं। यही कारण है कि इस बार उनको जीता करके 6वीं बार चुनाव जीतने का रिकार्ड बनवा दिये हैं। एक ही परिवार में 30 वर्षों से लगातार गांवसभा का प्रतिनिधित्व करने वालों की संख्या कम होगी। फिलहाल एक ही परिवार द्वारा लगातार 6वीं बार जीत दर्ज करते हुए एक मिसाल कायम किया गया है जिसकी चर्चा पूरे जनपद में जहो रही है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पिछले 30 वर्षों से किसी न किसी रूप में गांव का नेतृत्व करने वाले हीरा लाल यादव का कहना है कि यह मेरी जीत नहीं, बल्कि पूरे ग्रामवासी की जीत है। उनके द्वारा मिलने वाले प्यार का मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। उन्हीं की देन है कि मेरा परिवार गांवसभा का 30 वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य केवल गांव का विकास एवं लोगों के चेहरे पर खुशी है।

Post a Comment

0 Comments