लॉक डाउन का सख्ती से करायें पालनः जिलाधिकारी


कोविड-19 संक्रमण के संबंध में बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में एक शव वाहन तैनात किया जायेगा। उन्होंने डीपीआरओ संतोष कुमार को निर्देशित किया है कि जनपद की निगरानी समितियां सक्रिय रहे और शाम तक रिपोर्ट दें कि निगरानी समितियों को दी गई पल्स ऑक्सीमीटर एवं अन्य आवश्यक संसाधन चालू अवस्था में है कि नहीं। उन्होंने कहा कि 05 मई से 09 मई 2021 तक अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रह रहे लक्षणयुक्त मरीजों को दवा वितरित कर दी जाए। उन्होंने मतगणना में लगे कार्मिकों को प्राथमिक रुप से दवा उपलब्ध कराने एवं उसके उपरांत टेस्ट कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी उपजिलाधिकारी 10 मई 2021 तक सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करायें। इस दौरान मेडिकल, सब्जी, किराना की दुकानें खुली रहेंगी एवं जनपद में बनाये गये कंटेंनमेंट जोन में 13 मई तक कोई दुकानें नहीं खुलेगी। डोर टू डोर सामानों की डिलीवरी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अस्पताल जो निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ले रहे हैं उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी नोटिस देते हुए लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही करें। सभी प्राइवेट अस्पतालों को अपने यहां खाली बेड की सूचना डिस्प्ले कराने के निर्देश दिये। जनपद में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएचसी 24 घण्टे कार्यरत रहे, वहाँ आने वाले मरीजों की हालत देखकर समुचित अस्पताल में भेजा जाए। सीएचसी पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था की जा रही है। सभी उपजिलाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी सीएचसी के सामने मरीज लेटे न मिले। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को तहसील में भी टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रसाद सिंह को खाद्यानों का वितरण सामाजिक दूरी के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी जुलूस नहीं निकले, ऐसा करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनपुम शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments