मछलीशहर सांसद की पहल पर आक्सीजन प्लाण्ट के लिये हुई भूमि पूजन

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद बीपी सरोज के प्रयास से आक्सीजन प्लांट हेतु भूमि पूजन किया गया। ज्ञात हो कि इस प्लांट से न सिर्फ कोरोना काल ही, बल्कि भविष्य में भी इसका लाभ उन मरीजों को मिलता रहेगा कि जो आक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण जिला अस्पताल या वाराणसी रेफर कर दिए जाते थे। बता दें कि भूमि पूजन अनुष्ठान को रमेश मिश्रा सहित उनके सहयोगी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरा कराया। साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए प्रभु से प्रार्थना भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार, स्थानीय चिकित्सा अधीक्षक आरपी विश्वकर्मा, नगर पालिका मछलीशहर के अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह, कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय, मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, राजन सिंह महामंत्री मछलीशहर मण्डल सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments